EXPLORE

news

news by community memebers



May 5, 2024
news on May 5, 2024

केशरवानी समाज ने कहा परंपराओं को लेकर गंभीरता जरूरी

छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य सभा प्रबंध समिति की बैठक में प्री वेडिंग शूट पर प्रतिबंध लगाने और मृत्यु भोज को सीमित दायरे में करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा समाज में परंपराओं को लेकर गंभीर है इसे बनाए रखने की बात कही। नगर सभा के अध्यक्ष राजेश केशरवानी की अनुशंसा एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक केशरवानी के अनुमोदन पर राज्य केशरवानी वैश्य सभा का प्रबंध समिति की बैठक होटल पुनीत में हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई। विषयों को सभा में प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रस्तुत किया। इस पर सभा में उपस्थित प्रदेश के पदाधिकारियों नगर एवं ग्राम सभाओं के अध्यक्षों ने चर्चा में भाग लिया। गहन चर्चा के बाद सभा में उपस्थित लोगों ने हाथ उठा कर प्रस्तावों पर सहमति दी इसमें समाज में विवाह के पहले प्री वेडिंग पर पूर्णतः रोक लगाने का फैसला लिया गया। प्रस्ताव पारित होने के बाद सभी ग्रामसभा एवं नगर सभा संबधितों से इसमें सहयोग करने के लिए आग्रह करेगें और प्रबंध समिति के फैसले से अवगत कराएंगे। मृत्यु भोज ,श्राद्ध भोज को सीमित दायरे में करने के लिए पूर्व काल खंड में पारित प्रस्ताव पर पुन: संकल्प लिया गया कि ग्रामसभा एवं नगर सभा इसे मैदानी स्तर पर लागू करने की पुरजोर कोशिश करेगें तथा और जहां लागू है उन नगर सभा को प्रबंध समिति ने साधुवाद दिया। प्रदेश सभा के तीनों विंगों एवं नगर व ग्राम सभाओं के तीनों विंगों में जहां सचिव शब्द है ,के जगह महामंत्री लिखा जाएगा यह प्रस्ताव एक अक्टूबर से लागू माना जाएगा एवं सभी पूर्व के सभाओं के महामंत्री अब संरक्षक की भांति सभी सभाओं में स्थाई आंमत्रित सदस्य होंगे। केशरवानी वैश्य सभा का सम्बद्धता शुल्क एक अक्टूबर के बाद के नगर सभा एवं ग्राम सभाओं का अब 501 रुपये होगा। यह प्रस्ताव एक अक्टूबर से लागू माना जाएगा। प्रबंध समिति की मींटिंग में यह प्रस्ताव पारित हुआ है कि राज्य केशरवानी वैश्य सभा का पंजीयन कराई जाए। आगामी 24 दिसम्बर 2023 भाटापारा में आयोजित होने वाले एक दिवसीय परिचय सम्मेलन को रतनपुर परिचय सम्मेलन की तर्ज पर प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों एवं प्रदेश के सभी नगर एवं ग्राम सभाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। अंत में प्रदेश अध्यक्ष एवं मुंगेली नगर सभा अध्यक्ष द्वय द्वारा सभा में सभी प्रस्ताव पारित होने पर खुशी जताईं गईं एवं सभासदों को इसके लिए धन्यवाद दिया गया। छत्तीसगढ़ वेलफेयर समिति द्वारा समाज के गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूल बैग वितरित किया गया। तरुण सभा के सचिव निलय गुप्ता ने अंत में कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। प्रदेश महामंत्री एवं मुंगेली नगर के महामंत्री द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों नगर एवं ग्राम सभा एवं तरुण सभा मुंगेली के अध्यक्ष गोविंद केशरवानी अपनी कार्यकारिणी एवं महिला केसरवानी समिति की अध्यक्ष सपना गुप्ता अपने कार्यकारिणी के सदस्य पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

by Sumit Kumar

Copyright © 2023 Keshri Samaj All rights reserved.