news by community memebers
सागर|केशरवानी समाज सागर की बैठक गुरुवार को कटरा स्थित भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा कार्यालय में हुई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा समाजजनों को राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए। केशरवानी समाज के प्रदेश संरक्षक राजकमल केशरवानी ने कहा चुनाव के महायज्ञ में सभी अपनी वोट रूपी आहुति डालंे। मंडल अध्यक्ष विकास केसरवानी ने केशरवानी समाज का प्रत्येक वोट देश के विकास के लिए होना चाहिए। इस मौके पर टिंकू केशरवानी, ध्रुव केशरवानी, अखिलेश केशरवानी, अनिल केशरवानी आदि मौजूद थे।
Copyright © 2023 Keshri Samaj All rights reserved.